भाजपा मंत्री का विवादित बयान, ‘उत्तराखंड में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा’
डीसीपी पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 26 वर्षीय मयंक लक्षकार उर्फ बिट्टू है, जो देवली, जिला टोंक का रहने वाला है और एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। वहीं पीड़िता सुभाष नगर, शास्त्री नगर इलाके में रहती है। मयंक और पीड़िता विवाहिता के बीच फेसबुक पर पहचान हुई। चैटिंग करने लगे। इसी दौरान मयंक ने विवाहिता को कम्प्यूटर की जानकारी होने से एक कंपनी में नौकरी दिलवाने की बात कही। 24 मार्च को उसे सिंधीकैंप में होटल सिद्दार्थ बुलाया। मयंक की बातों में आकर पीड़िता होटल पहुंची। जहां मयंक ने उससे दुष्कर्म कर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए।
योगी सरकार का फरमानः हटाइए सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पा
पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद मयंक उसे व्हाट्सअप पर उसके आपत्तिजनक फोटो भेजकर परेशान करने लगा। जिसने उसे डिलीट कर दिए। वहीं चैटिंग में गलत मैसेज किए। इस पर विवाहिता ने मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी जांच थानाप्रभारी मनफूल गोदारा को सौंपी गई। उनके नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी मयंक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।