24 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. 24 अप्रैल को कांग्रेस, सपा और बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन करने जा रहे है. तीनों ही पार्टियां रैली करके अपनी-अपनी ताकत दिखाने का काम करेंगी. बसपा सुप्रीमों मायावती कानपुर बुंदेलखंड की सबसे बड़ी रैली कानपुर में करने जा रही है. बसपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि रमईपुर की रैली एतिहासिक रैली होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी कानपुर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं अखिलेश यादव बसपा की रैली न जाकर कानपुर में ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. कुछ रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है.