प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को फिट इंडिया मुहिम की पहली वर्षगांठ के सिलसिले में फिटनेस की अलख जगाने वालों और नागरिकों से देशव्यापी ‘फिट इंडिया संवाद’ के जरिए बात करेंगे।
ऑनलाइन संवाद में प्रतिभागी फिटनेस के अपने सफर की दास्तान सुनाएंगे और टिप्स भी देंगे। यहां मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री स्वस्थ जीवन के महत्व पर अपने विचार रखेंगे।
इस संवाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मॉडल और धावक मिलिंद सोमण, आहार विशेषज्ञ रूतुजा दिवेकर भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘फिट राष्ट्र’ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है।
बयान में कहा गया, फिट इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके। अब इस संवाद के जरिए इसे और मजबूती दी जाएगी।
इस संवाद से एनआईसी लिंक पीएमइंडियावेबकास्ट डॉट एनआईसी डॉट इन के जरिए कोई भी 24 सितंबर को सुबह 11.30 के बाद जुड़ सकता है।