2025 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार Ajay Devgn

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स का जिक्र होता है तो अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम आना लाजमी है। उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। एक्टिंग करियर में वह 90 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुके हैं। सिंघम में उनके बाजीराव सिंघम के किरदार को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। यही कारण है कि साल 2024 में रिलीज हुई उनकी सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सफल साबित हुई। नए साल के आते ही अब फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अजय देवगन की ज्यादातर फिल्मों में एक्शन के साथ रोमांटिक स्टोरी भी देखने को मिलती है। साल 2025 में अभिनेता एक नहीं, दो मूवीज के जरिए लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। आइए उनकी अपकमिंग पिक्चर की रिलीज डेट जान लेते हैं, जो प्रशंसकों को अभी से नोट कर लेनी चाहिए।

रेड 2

साल 2018 में रेड फिल्म आई थी, जिसमें अजय देवगन को एक आईआरएस अधिकारी के किरदार में देखा गया था। अब इसके सीक्वल के साथ अभिनेता बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। 1 मई 2025 को रेड 2 (Raid 2) रिलीज होगी। फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अजय के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आएंगे।

दे दे प्यार दे 2
साल 2019 में रिलीज हुई दे दे प्यार दे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत, तब्बू और जिम्मी शेरगिल जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी। अब साल 2025 में अजय की इस फिल्म का सीक्वल आएगा। फिल्म में अजय और रकुल की जोड़ी को दोबारा देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पहले लव रंजन की मूवी को 1 मई, 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज में बदलाव किया गया है। अजय देवगन की मच अवेटेड मूवी 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

अजय देवगन की कुछ हिट फिल्में
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी भी काफी हिट है। उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। सिंघम फिल्म के सभी पार्ट को इसके उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। अजय देवगन की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दृश्यम, दृश्यम 2 और सिंघम अगेन जैसी कई अन्य फिल्मों का नाम शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com