नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का देशभर में विरोध हो रहा है। दिल्ली में भी लोगों ने इसका काफी विरोध किया। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किए हैं। हम यह सब काम दिल्ली की जनता तक ले कर जाएंगे और अगले पांच साल में क्या काम करेंगे वो भी जनता तक ले कर जाएंगे।

जावडेकर ने कहा, ‘दिल्ली में सीएए के मुद्दे पर हिंसा आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस द्वारा फैलाया गया। आप के विधायक अमंतुल्ला खान ने दंगे भड़काने के लिए बयान दिया जिससे दिल्ली का माहौल खराब हुआ। लेकिन अब दिल्ली और देश की जनता इनकी राजनीति को समझ गई है इसलिए अब दिल्ली में शांति है। सीएए किसी धर्म के खिलाफ नहीं है यह बात सबको समझ आ गई है। आप और कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले दिल्ली का माहौल हम इनको खराब नहीं करने देंगे।’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और जब भी इस पर कोई फैसला होगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सकारात्मक तरीके से चुनाव लड़ेगी और जबर्दस्त सफलता दर्ज करेगी।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी रणनीति के मुताबिक फैसले लेगी और मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जब भी कोई फैसला किया जाएगा तो उसकी घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में फॉगिंग और प्रशिक्षण एमसीडी ने किया जिसका परिणाम हुआ की डेंगू कम हुआ। एमसीडी चुनाव से पहले आप कहती थी की भाजपा को वोट दिया तो डेंगू फैलेगा। अब कम हुआ तो झूठा क्रेडिट लेने आ गई दिल्ली सरकार। अनधिकृत कॉलोनी पर भी झूठा प्रचार कर रही है आ सरकार। जबकि यह कानून दोनो सदन में पास होकर राष्ट्रपति जी की मंजूरी के बाद कानून बन गया लेकिन आप इस मुद्दे पर भी लोगों को भ्रमित करने से बाज नहीं आ रही।’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की लड़ाई सच और झूठ की है, यह लड़ाई अराजकता और विकास की है। हम सच और विकास की लड़ाई दिल्ली के लिए लड़ते रहेंगे। जहां झुग्गी वहां मकान का फॉर्म भी अब मिलना शुरू हो गया है। डीडीए कैंप लगाकर इसको भरवाना शुरू करेगी। हमारे कार्यकर्ता भी इसमें लोगों की मदद करेंगे। नागरिकता कानून पर दिल्ली में जो हिंसा हुई उसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। पूरे देश में जहां कहीं भी हिंसा हुई उसको लेकर ये चुप्पी साधे हुए हैं, उसकी भर्त्सना तक नहीं कर रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal