नया साल आते ही फैशन में तमाम नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। फैशन एक्सपर्ट्स की मानें, तो ये डिजाइन 2018 में बिखेरेंगे अपना जलवा…
ये फैशन एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़ा है। इसमें स्पोर्ट्स टीमों के लोगो और एथलेटिक्स से जुड़ी बातें लिखी होती हैं। इस साल योगा पैंट्स से लेकर स्पोर्टी लोगो वाली टीशर्ट तक फैशन में रहेगा।
ये ट्राउजर्स लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक रहते हैं। हाइवेस्ट ट्राउजर्स से लेकर वाइड लैग क्रॉप्ड तक इसके कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाते हैं। इसे कैमिसोल टॉप या फुल स्लीव शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है।
इसमें लैवेंडर शेड काफी हिट रहेगा। चाहे आपको रोमांटिक डेट पर जाना हो या ऑफिस के लिए ब्लेजर चुनना हो, ये शेड दोनों मौकों पर जंचेगा।
अगर आपको नेचर से प्यार है, तो यकीनन ये डिजाइन आपको बेहद पसंद आएगा। अलग-अलग शेड्स में इसके कई डिजाइन मार्केट में अपनी जगह बना चुके हैं। इस साल बोल्ड प्रिंट रंग और ब्लॉकिंग पैटर्न काफी हिट रहेगा।