2016 में 57 पत्रकारों की हत्या हुई : मानवाधिकार समूह
December 20, 2016
अन्तर्राष्ट्रीय
एक मानवाधिकार समूह रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स ने सोमवार को कहा कि 2016 में पूरी दुनिया में तकरीबन 57 पत्रकारों की हत्या हुई जबकि वे अपने काम को अंजाम दे रहे थे। प्रेस स्वतंत्रता समूह ने कहा कि अकेले सीरिया में 19 पत्रकार मारे गए जबकि अफगानिस्तान में 10 पत्रकारों की हत्याएं हुईं। मैक्सिको में 9 और ईराक में 5 पत्रकार मारे गए।
2016-12-20