अब जब 2016 खत्म होने वाला है तो आज हम आपको टीवी की बेस्ट एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो 2016 में काफी लोकप्रिय रहीं है। ये टीवी एक्ट्रेस 2016 में काफी चर्चा में रहीं साथ ही इनकी खूबसूरती की भी काफी तारीफें की गई है।
1. रिद्धिमा पंडित – ‘हमारी बहु रजनीकांत’ से चर्चाओ में आई रिद्धिमा पंडित काफी चर्चित है इन्हें कौन पसन्द नहीं करता। सभी की चाहती टीवी एक्ट्रेस में से एक है रिद्धिमा पंडित। आपको यह भी बता दें की यह शो रिद्धिमा पंडित का पहला शो है।
2. अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस – आपको बता दें की ये एक्ट्रेस कई तमिल फिल्मो में काम कर चुकी है और अभी टीवी सीरियल में नजर आ रही है और लोगो की चहेती बनी है।
3. कृतिका सेंगर – टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर को काफी पसन्द किया जा रहा है। आपको बता दें की ये टीवी सीरियल ‘कसम तेरे प्यार की’ में काम कर रहीं है।
4. हीबा नवाब – हीबा टीवी शो मेरी सासू मां में काम कर रहीं है इन्हें काफी पसन्द किया जा रहा है।
5. तान्या शर्मा – तान्या को टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ आप सभी देख चुके होंगे, लोग इन्हें भी काफी पसन्द करते है।