20 मर्डर करने वाला बिहार का सीरियल किलर गिरफ्तार

पटना: अपराध जगत में साइको किलर के नाम से कुख्यात पटना के अविनाश श्रीवास्तव को एक बार फिर वैशाली की स्पेशल टीम, डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) और महनार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके साथ पटना के फुलवारीशरीफ का निवासी स्मैक तस्कर अल्तमस भी गिरफ्तार किया गया है। 

20 से ज्यादा लोगों के क़त्ल का आरोपित रह चुका साइको किलर राजद के पूर्व MLC ललन श्रीवास्तव का बेटा है। इनकी गिरफ्तारी महनार क्षेत्र से की गई है। दोनों के कब्जे से पुलिस को तक़रीबन 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को ही हाजीपुर मंडलकारा पहुंचा दिया है। एसपी मनीष कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि महनार थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को अरेस्ट किया गया है। इसमें अविनाश श्रीवास्तव और पटना के फुलवारीशरीफ का निवासी अल्तमस शामिल हैं। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। 

बताया गया है कि पुलिस को ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि कोई बड़ा अपराधी भारी मात्रा में गांजा के साथ यहाँ आने वाला है। सूचना के बाद स्पेशल टीम गठित की गई। टीम दोनों आरोपितों को धर दबोचने में सफल रही। पकड़े जाने के बाद अविनाश की शिनाख्त होने पर पुलिस टीम हैरान रह ई, क्योंकि अपराध जगत में यह साइको किलर, सीरियल किलर आदि नामों से कुख्यात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com