दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 फरवरी को शरद यादव अपनी नई पार्टी की लांचिंग करेंगे। इस मौके पर आयोजित सम्मेलन में समाजवादी विचार धारा से जुड़े दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इनमें राजद, सपा, समाजवादी जनता पार्टी, आम जनता पार्टी (राष्ट्रीय) जैसे दल शामिल हैं।
सम्मेलन में भारतीय ट्रायबल पार्टी का विलय इस नई पार्टी में होगा। भारतीय ट्रायबल पार्टी के इस समय गुजरात में दो विधायक हैं।
शरद यादव के करीबी अरुण श्रीवास्तव ने सोमवार को संवाददाता
उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है और हमें 99 प्रतिशत उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उनका खेमा नगालैंड चुनाव में भाग नहीं लेगा, लेकिन कर्नाटक चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतारेगा।
उन्होंने बताया कि शरद यादव 30 जनवरी को बनारस आएंगे और वहां से सीधे भभुआ के पडऱी गांव जाएंगे जहां एक आदिवासी युवक ही हत्या कर दी गई है। भभुआ में रात्रि विश्राम के बाद 31 जनवरी को वह बक्सर के नंदन गांव में दलित महापंचायत लगाएंगे।
नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव के बाद पुलिस ने महिला एवं बच्चों सहित दर्जनों दलितों को गिरफ्तार किया है। दलित महापंचायत की तैयारी के लिए पूर्व सांसद अर्जुन राय वहां पिछले दो दिनों से कैंप कर रहे हैं।
सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग से हमने नई पार्टी के लिए तीन नामों का आग्रह किया है। ये तीन नाम समाजवादी जनता दल, लोकतांत्रिक जनता दल एवं अपना जनता दल है। आयोग से हमें नई पार्टी के लिए लोकतांत्रिक जनता दल का नाम मिलने की उम्मीद है।
श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल शरद यादव के अलावा जदयू में पदाधिकारी रहा कोई भी नेता इस नई पार्टी में तकनीकी कारणों से शामिल नहीं होगा, क्योंकि जदयू पर हमारे दावे से संबंधित मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal