नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मोदी सरकार के बीच सीधा वार-पलटवार चल रहा है।
मोदी सरकार को राहुल पूरे विपक्ष की तरफ से घेर रहे हैं लगातार आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी भी राहुल के सवालों का जवाब दे रही है। ऐसे में राहुल गांधी की सियासी छवि को एक नई ऊर्जा मिली है।राहुल गांधी के आरोपों के बाद बीजेपी की परेशानी को भांपते हुए, दूसरे दल भी राहुल के पीछे आते दिखाई दे रहे हैं। लालू यादव ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोपों की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सहारा से रिश्वत ली है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम के खिलाफ इस भ्रष्टाचार के खिलाफ वो महा रैली करेंगे। पूरा विपक्ष मोदी को इस्तीफा देने पर मजबूर करेगा। गौर हो की राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे कि उन्होने सहारा से पैसे लिए हैं। सबूत पेश करते हुए उन्होने डायरी में लिखी तारीखों का जिक्र करते हुए बताया कि किस किस तारीख को कितनी रकम नरेंद्र मोदी को सहारा की तरफ से दिया गया था।