जिन महिलाओं के दो से ज्यादा बच्चे होते हैं उन्हें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. यूके में किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है.
यह रिसर्च कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने की. इसमें सामने आया कि हर बच्चे के जन्म के बाद मां के दिल में खिंचाव होता है. जिसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है. इसके अलावा ज्यादा बच्चे होने से घर में कामकाज भी बढ़ जाता है जिससे मां अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाती है.
से कम बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं के मुकाबले जिन महिलाओं के 5 से अधिक बच्चे होते हैं उनमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा 30 प्रतिशत ज्यादा होता है.इस शोध के बाद आशा की जा रही है कि लोग छोटे परिवार पर ध्यान देंगे और मां की सेहत का भी ख्याल रखेंगे. शोध के दौरान 8000 महिलाओं को शामिल किया गया जिनकी उम्र 45-64 साल के बीच थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal