2 प्रेमियों की मौत के बाद, यहां दुनियाभर के कपल्स आकर करते हैं ‘किस’

दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं जहां कपल्स घूमने जाते हैं, क्वालिटी टाइम बिताते हैं। कपल्स चाहते हैं कि साथ में ऐसा टाइम बिताया जाए जो हमेशा याद रहे। लेकिन क्या आपने ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां एक कपल सिर्फ किस करने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं। और तो और कहा जाता है कि यहां किस करने से 15 साल के लिए दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से अलग नहीं हो सकते? आइए आज हम आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।

2 प्रेमियों की मौत के बाद, यहां दुनियाभर के कपल्स आकर करते हैं ‘किस’

आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो प्यार करने वालों के लिए ही बनी है। कहा जाता है यहां पार्टनर के साथ आने वाले प्यार के ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं जो सालों तक मजबूत रहता है। चाहे यहां आने वाले कपल्स शादीशुदा हो या नहीं। कपल्स के लिए जन्नत की तरह माने जाने वाली ये जगह मैक्सिको में है। जो गुआनाग्वाटो शहर में ‘Kissing Alley’ के नास से मशहूर है।

ये भी पढ़े: सलमान के घर तांक-झांक कर रहे हैं पड़ोसी, उठाया गया ये बड़ा कदम

ऐसा माना जाता है कि यहां पर आकर किस करने से 15 सालों का सौभाग्य मिलता है। यहां पर दुनिया भर से लोग अपने रिश्ते को और मजबूत करने और सौभाग्य पाने के लिए आते हैं। इस शहर की खास बात यह है कि यहां पर हर गली में सीढ़िया बनी हुई हैं। यह सीढ़िया दुनिया भर से आए कपल्स से भरी रहती हैं।

ये भी पढ़े: इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जेनिफर विंगेट के नए फोटोशूट की जानदार तस्वीरें, यहां देखें

इस जगह के बारे में मान्यता यह है कि यहां पर दो प्रेमियों की मौत हो गई थी। वह इसी जगह पर अक्सर किस करते थे और तब लेकर आज तक इस जगह को कपल्स के लिए शुभ माना जाता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com