Oppo भारत में ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लांच कर सकती है, लॉन्चिंग डेट को प्राप्त सूत्रों के अनुसार 23 मार्च बताया जा रहा है, यह स्मार्टफोन 23 मार्च को दिल्ली में एक इंवेंट में इसको लांच किया जा सकता है,
एप्प डाउनलोड हो सकता है महंगा, गूगल टेक्स के कारण
इस नए स्मार्टफ़ोन को “New Era of Selfie Expert” नाम से परमोट किया जा रहा है, अभी तक इस चाइनीज कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है की यह फ़ोन कोनसा है और इसका मॉडल नाम कोनसा है, वेसे यह कंपनी पहले भी सेल्फी के लिये उपयोग में आने वाले स्मार्टफोन को लांच कर चुकी है.
अब ऐसे होगा पेमेंट, आधार पे एप्प के द्वारा
एक्सपर्ट : इन स्मार्टफोन के नाम Oppo F3 और Oppo F3 plus हो सकते है क्यों कि यह फ़ोन फिलीपींस में “expert selfie ” टैग लाइन का विज्ञानं दिखाते हुए प्रचार कर रही है, इस स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा है,
इस स्मार्टफोन के फ़ीचर पर यदि निगाह डाले तो, Oppo F3 और Oppo F3 प्लस में फुल HD डिस्प्ले के साथ octa-core Snapdragon 653 प्रोसेसर तथा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ, कैमरा क्वालिटी 16MP और 8MP क्रमशः बैक और फ्रंट कैमरा होंगे.