दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को 1984 सिख दंगों से प्रभावित परिवारों के 36 आश्रितों को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा यह केवल नौकरियां नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों की गरिमा, अधिकार और पहचान की औपचारिक मान्यता है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1984 के दंगे भारत के इतिहास का ऐसा काला अध्याय हैं, जिन्हें भुलाना असंभव है। उस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके दर्द की कोई भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सुनिश्चित किया है कि पीड़ित परिवारों को सम्मानजनक जीवन मिले। कुछ सप्ताह पहले 19 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे और अब 36 और आश्रितों को विभिन्न सरकारी विभागों में एमटीएस पद पर नियुक्त किया गया है।
कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 1984 दंगा पीड़ितों परिवारों ने अदालतों से लेकर सड़कों तक संघर्ष किया। यह देश के इतिहास में पहली बार है कि किसी सरकार ने आयु और शैक्षणिक योग्यता दोनों में विशेष रियायत देकर पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal