जीने के लिए खाना पानी बहुत जरूरी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया की महिला ने तो खाना पानी ही छोड़ दिया है।
वह 18 साल से बस चाय के सहारे जी रही है। शायद यह पढ़कर आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। आइए आइए मिलते हैं इस महिला से…
अपनी मर्जी से छोड़ा
छत्तीसगढ़ के कोरिया में पिली बाई नाम की एक महिला आज एक सामान्य महिला की तरह है। वह काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनके बारे में एक बात ऐसी है जो सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। जी हां वह पिछले 18 साल से बिना कुछ खाए जिंदा हैं। उन्होंने एक बूंद पानी तक नहीं पिया है। पिली बाई 1998 से सिर्फ शाम को 7 बजे एक कप चाय पीती हैं। छठवीं तक पढ़ी 38 साल की पिली बाई कहती हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह सब छोड़ा है। इसके पीछे कोई बड़ी वजह नहीं है। सबसे खास बात तो यह है कि उनके इस फैसले से उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होती है। वह काफी हद तक सामान्य हैं।
परिजन हार गए
वहीं पिली बाई को उनके परिवार वालों ने भी लंबे समय तक खिलाने पिलाने का प्रयास किया लेकिन हार गए। दवा दुआ सब कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस संबंध में पिली बाई के परिजनों का कहना है वह शादी से पहले ही पढ़ाई के दौरान ही खाना पीना नहीं खाती थी। ऐसे में उन लोगों को लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। जिससे 1995 में पिली बाई की शादी कर दी गई। विवाह के बाद पिली बस एक रात ससुराल में रहीं थी। इस दौरान ससुराल में न खाने पीने की वजह से वह बीमार हो रहीं थीं। जिसके बाद वापस मायके चली गईं और आज भी वहीं पर रह रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal