18 दिन पहले ही जिन्दा इन्सान को घोषित कर दिया मरा हुआ

untitled-496बिहार में शराब भले ही बंद है लेकिन सरकारी बाबुओं की गलतियां देख ऐसा महसूस हो रहा है मानों सरकारी कामकाज नशे की हालत में किये जा रहे हो। हालत यह है कि विभाग किसी की मृत्यु होने के पहले ही मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कर रहा है।

मामला बिहार के सारण से जुड़ा है। जिले के तरैया प्रखण्ड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा गांव में मृतक शिवकुमार साह की पत्नी गीता कुंवर को विभाग ने उनके पति का मृत्यु प्रमाणपत्र तो दिया, लेकिन उस प्रमाण पत्र पर छपे तारीख को देख कर हर कोई चकित रह गया। प्रमाण पत्र पर मृत्यु की तिथि 31 अगस्त 2016 लेकिन इसके निर्गत होने की तिथि 13 अगस्त 2016 है. यानि मृतक शिवकुमार साह की मृत्यु के 18 दिन पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया और उसके परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया।
मृतक के पिता धनेश्वर साह और माता माया देवी ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक के संस्थान यानि सुता फैक्ट्री हिमाचल प्रदेश मुआवजे के लिए भेजा गया। वहां फैक्ट्री के मैनेजर ने मृत्यु प्रमाण पत्र को फर्जी कह कर लौटा दिया तो इस बात का खुलासा हुआ।
इस संबंध में जब डेवढ़ी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव से बात की गई तो उसने इसे मानवीय भूल बताया और कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र को सुधार दिया जायेगा। पंचायत सचिव की गलती के कारण मृतक के परिजनों को जो फजीहत हुई उसका मुआवजा कौन देगा इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com