Xiaomi के पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरीं और जिन्हें यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ एचडी स्क्रीन भी मिलती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली भी नहीं करनी पड़ेगी। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Xiaomi Redmi 6 Pro
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। डिस्प्ले का असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 पर रन करता है। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर मिलती है 4000mAh की बैटरी से।
कीमत: Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi 6A
Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, जिसका असपेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी लगी है।
कीमत: Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2160×1920 पिक्सलहै। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के 2 वेरियंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।