मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की नवंबर 2016 में आयोजित हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (सीए फाइनल) और दिसंबर 2016 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के परिणाम आज 17 जनवरी, 2017 को दोपहर 2 आने की प्रबल सम्भावना है. इस परिणाम के लिए आईसीएआई ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है.परीक्षा में शामिल हुए समस्त उम्मीदवार अपना परिणाम icaiexam.icai.org वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
उम्मीदवार ईमेल और एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकेगें-
सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए यूं करें रजिस्टर
इसके लिए http://icaiexam.icai.org पर खुद को रजिस्टर करें
वेबसाइट पर जाकर “email registration” पर क्लिक करें.
यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें. सभी जरूरी जानकारियां देने के बाद सब्मिट करें.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
icaiexam.icai.org पर जाएं.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर व रोल नंबर डालें
अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
सीए फाइनल रिजल्ट प्राप्त करने के लिए टाइप करें
CAFNL(space)छह अंकों का रोल नंबर
मसलन अगर किसी का रोल नंबर 000128 है तो उसे टाइप करना है – CAFNL 000128
इस मैसेज को 58888 पर भेजें
सीपीटी के लिए टाइप करें – CACPT(Space) अपना रोल नंबर
और भेज दें – 58888 पर