17.21 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ: सीएम मान ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज धूरी दौरे पर हैं। सीएम मान धूरी के गांव ढढोगल में नई सड़कों के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। प्रोजेक्टर की लागत 17 करोड़ 21 लाख रुपये है।

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के लोगों को नई सड़कों का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को धूरी दौर पर थे। प्रजामंडल लहर के शहीद भगत सिंह ढढोगल की 87वीं बरसी का आयोजन गांव ढढोगल में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की। शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम मान ने इलाके की दो नई सड़कों का नींव पत्थर रखा और इनका नाम शहीद के नाम पर रखने का एलान किया। दोनों सड़कों पर 17.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अपने संबोधन में सीएम मान ने कहा कि पंजाब की 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। जिसका रखरखाव भी बनाने वाली कंपनी अगले पांच साल के लिए करेंगी। खेतों में नहरी पानी की पहुंच 63 फीसदी कर दी गई है जो कि पहले 21 फीसदी थी।

सीएम मान ने विरोधी दलों के नेताओं का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। बड़े से बड़े तस्कर को भी जेल में खाने को वही मैन्यू मिलेगा जो आम कैदी को मिलता है। पंजाब के लोग, नाभा जेल में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देख सकते हैं। रंगले पंजाब के रंग फीके करने वालों पर सरकार तरस नहीं करेगी।

सीएम मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का 350वां बलिदान दिवस मनाने के लिए खुला बजट रखा गया है। 55 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया गया है। गुरु साहिब के चरण स्पर्श गांवों व कस्बों की पहचान कर ली गई है। करीब 140 जगह ऐसी हैं और इन स्थानों पर धार्मिक आयोजन होंगे। इन जगहों की सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। उन्होंने मांग की है गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस राष्ट्रीय स्तर मनाया जाए। श्रीनगर से लेकर दिल्ली के चांदनी चौक तक समारोह होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब तो शहादतों से भरा पड़ा है। शहीद भगत सिंह को आज़ादी के बाद के हालात की चिंता थी। पहले अंग्रेजों को भगाने के लिए शहादतें दी, अब अंग्रेजों के पास जाने के लिए लाखों खर्च रहे हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से गुरु नानक के फलसफे को अपनाने की अपील की जिसमें गुरु नानक ने पानी, हवा और धरती को बचाने का संदेश दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com