बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमल नहीं कर सकी थी. इसके बाद करीना ने कई फिल्में की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनके ‘पू’ के किरदार से मिली थी. 17 साल बाद भी उनके इस फंकी, केयरलेस कैरेक्टर को काफी याद किया जाता है.
‘पू’ एक आइकॉनिक कैरेक्टर बन गया था, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ये किरदार करण की ही डायरेक्शन डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के एक कैरेक्टर से भी इंस्पायर था? जानकारी के मुताबिक, पू का किरदार कुछ कुछ होता है की मिस ब्रिगेंजा के कैरेक्टर से प्रेरित था. इस बारे में जानकारी खुद करण जौहर ने दी थी. हाल ही में एक शो में करण ने बताया कि उन्होंने कुछ कुछ होता है के मिस ब्रिगेंजा के कैरेक्टर को कभी खुशी कभी गम में पू के रूप में इस्तेमाल किया गया था. वहीं इस दौरान करण ने और भी कई राज खोले थे. उनकी पिछले फिल्म की बात की जाए तो वह कलंक थी, जबकि उनके आगामी फिल्म SOTY2 है.