17 साल की ये लड़की एक दिन के लिए बनाई गई पुलिस कमिश्नर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

तेलंगाना में एक 17 साल की लड़की को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया। राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय ने मंगलवार को एक दिन के लिए एक 17 साल की लड़की को पुलिस कमिश्नर बनाकर उसकी इच्छा पूरी की। यह लड़की ब्लड कैंसर से जूझ रही है।  मंगलवार को इंटर के दूसरे साल में पढ़ रही ओल्ड अलवाल की ए राम्या ने एक दिन के लिए राचकोंडा आयुक्तालय में पुलिस कमिश्नर के तौर पर काम किया।

‘मेक अ विश’ फाउंडेशन ने एक दिन के लिए ए राम्या को पुलिस कमिश्नर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर सीपी भागवत(आईपीएस) से संपर्क किया और उन्हें राम्या की इस इच्छा के बारे में बताया।राम्या मेधाचल जिले के सुचित्रा में एक निजी कॉलेज में एमपी के दूसरे वर्ष की छात्रा है। वह एक होनहार, आत्मविश्वास से भरी लड़की है। वह मुस्कुराते हुए हुए ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) से लड़ रही है। उसका इलाज फिलहाल NIMS पुंजागुट्टा हैदराबाद में चल रहा है।

राचकोंडा के पुलिस कमिश्नर बनने के बाद राम्या ने कहा कि वह कानून और व्यवस्था की समस्याओं को नियंत्रित करना चाहेंगी, वह राचकोंडा आयुक्तालय की सीमाओं में एक अनुकूल पुलिस वातावरण बनाएगी और वह कमिश्नरेट में अच्छा नाम और प्रतिष्ठा लाएगी।राम्या ने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर राचाकोंडा के रूप में बहुत खुश महसूस कर रही हैं और वह चाहती है कि वह संपत्ति से जुड़े  अपराधों को रोकें और राचकोंडा सीमा में कानून व्यवस्था की समस्याओं को नियंत्रित करें। साथ ही राम्या ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए शी टीम्स और गश्ती दलों को बढ़ाने की बात कही।

पुलिस कमिश्नर महेश भागवत और एडिश्नल कमिश्नर ऑफ पुलिस राचकोंडा सुधीर बाबू ने राम्या के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उन्हें एक छोटी सी आर्थिक सहायता भी प्रदान की। राम्या को उनकी मां ए पद्मा के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राचकोंडा का पुलिस कमिश्नर बनने की इच्छा पूरा करने का यह दूसरा उदाहरण है। इससे पहले 2017 में एहसान की एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनने की इच्छा पूरी की गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com