पोको आज अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए POCO M6 5G को लॉन्च करने जा रही है।
पोको का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज के साथ नजर आया है। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है।
16GB रैम के साथ लॉन्च हो रहा है फोन
पोको का यह फोन 16GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे दी है। यह फोन 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ लाया जा रहा है।
इसके साथ ही यह फोन 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा, पोको का नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
कितनी हो सकती है कीमत
दरअसल, फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लेकर एक पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में कंपनी ने POCO M6 5G की कीमत को लेकर भी हिंट दी है। फोन को 94XX रुपये के साथ टीज किया गया है।
प्राइस को लेकर मिली इस जानकारी के बाद माना जा रहा है कि फोन की कीमत 9500 रुपये से कम 9499 रुपये हो सकती है।
हालांकि, लॉन्चिंग के बाद फोन को बैंक ऑफर्स के साथ इस कीमत पर खरीदने का मौका मिल सकता है। पोको का यह फोन POCO M6 5G स्मार्टफोन Redmi 13C 5G का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।