सीबीआई ने बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के कार्यालयों पर छापा मारा। इस कंपनी पर 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है। विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं।

सीबीआई की छापेमारी लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में चल रही है। आरोप है कि बैंक लोन हड़प कर दूसरी जगह निवेश करने का प्रयास किया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि बसपा विधायक ने गंगोत्री इंटरप्राइजेस के लिए बैंक से लोन लिया था। लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया और बाद में कंपनी ने लोन का भुगतान भी नहीं किया। इस मामले में बैंक ने विनय तिवारी की कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal