जापान को अपने तेज गति बुलेट ट्रेन, वक़्त की पाबंदी तथा उसके कुशल प्रबंधन के लिए जाना जाता है। इसी कारण जापान में बुलेट ट्रेन विदेशी पर्यटकों को लुभाती है मगर अब वहां एक बुलेट ट्रेन चालक ने जो त्रुटि की उसके कारण सैकड़ों यात्री संकट में पड़ गए थे। दरअसल जब बुलेट ट्रेन 150 किमी की अधिक गति से चल रही थी तो चालक केबिन छोड़कर बाथरूम चला गया।
वही ये घटना 16 मई की है जब बुलेट ट्रेन चालक केबिन छोड़कर बाहर बाथरूम जाने के लिए चला गया। चालक ने वो भी ऐसा तब किया जब ट्रेन 150 किमी प्रति घंटे (90 मील प्रति घंटे) की गति से चल रही थी। 36 साल के ड्राइवर हिकारी बुलेट ट्रेन नंबर 633 के कॉकपिट से तकरीबन तीन मिनट तक बाहर रहा। ट्रेन में 160 पैसेंजर सवार थे।
ड्राइवर ने इस के चलते एक कंडक्टर को ट्रेन की जिम्मेदारी दे दी थी जिसके पास ट्रेन चलाने के लिए लाइसेंस नहीं था, जापान के स्थानीय समयानुसार प्रथा तकरीबन 8:15 बजे शिज़ुओका प्रान्त में अटामी स्टेशन तथा मिशिमा स्टेशन के बीच ये ट्रेन चल रही थी। जापान में बुलेट ट्रेन में उपस्थित कंडक्टर यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाने तथा उतारने और अन्य कार्यों को संभालते हैं, मगर वे ट्रेन को ऑपरेट नहीं करते हैं। बुलेट ट्रेन के ड्राइवर ने बाद में क्षमा मांगते हुए कहा कि वो काफी वक़्त से टॉयलेट को रोके हुए था जिसके कारण उसे पेट में दर्द होने लगा था। उन्होंने बताया कि नजदीकी स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोकी थी क्योंकि वह देरी नहीं करना चाहते थे।