नई दिल्ली बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली कंपनी मिनी भारत में नई क्लबमैन कार को 15 दिसंबर को लांच करेगी। क्लबमैन अब तक की सबसे बड़ी मिनी कार है। नई क्लबमैन 270 एमएम ज्यादा लंबी और 90 एमएम ज्यादा चौड़ी है, इसके व्हील बेस को भी पहले के मुकाबले 100 एमएम बढ़ा
मिनी क्लबमैन सबसे ज्यादा गियरों से लैस मिनी कार है और इसमें बीएमडब्ल्यू का 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इंजन की बात करें तो कूपर एस में 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
इनके अलावा कंपनी क्लबमैन के ऑल4 (ऑल व्हील ड्राइव) वेरिएंट और 2.0 लीटर डीजल इंजन वाले एसडी वेरिएंट को भी यहां उतार सकती है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। क्लबमैन भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी मिनी कार होगी और इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब हो सकती है।