
दिल्ली के अलावा देश के अन्य बड़े शहरों जैसे कि कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में भी इसके दाम में उछाल देखा गया है। हालांकि सबसे कम दर इस वक्त मुंबई मे हैं जहां ये 35-40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
वहीं चेन्नई में 40-45 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 50 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है। वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह 48 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
सरकार ने कहा कि बारिश में होता है महंगा
सरकार ने टमाटर के दामों में आई तेजी पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हर साल बारिश के मौसम में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण भारत में बरसात से फसल खराब हो जाती है।
हालांकि खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हम टमाटर के दाम पर नजर रखें हुए हैं। राज्यों को बोला गया है कि वो कड़ी नजर रखें ताकि दाम ज्यादा न बढ़े और सप्लाई में भी किसी तरह की कमी खड़ी न की जाए। अभी-अभी: हुआ बड़ा फैसला UP को कल मिल सकता है नया मुख्य, नाम जानकर दंग रह जायेगे आप…
सरकार, व्यापारियों का बेतुका तर्क
सरकार ने कहा कि हरियाणा और आसपास के इलाकों में बारिश के चलते 70 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि राज्य में अभी ठीक से एक बार बारिश नहीं हुई है तो कैसे फसल खराब हो गई। सरकार के अलावा टमाटर का होलसेल व्यापार करने वाले व्यापारी भी इसी तरह की बात कर रहे हैं।
अजादपुर मंडी में टमाटर विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि हरियाणा का टमाटर खराब हो गया। अब दिल्ली में शिमला से थोड़ी बहुत सप्लाई हो रही है। दक्षिण भारत का टमाटर भी बारिश के चलते खराब हो गया है, जिससे सप्लाई बाधित हो गई है। अजादपुर मंडी में टमाटर का थोक में भाव 20-50 रुपये चल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal