BMW G 310 RR Booking Open: BMW Motorrad India देश में अपनी सबसे किफायती फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल पेश करने के लिए कमर कस रही है. बिल्कुल नई BMW G 310 RR भारतीय बाजार में 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च की जाएगी. इसके लिए प्री-बुकिंग अब शुरू हो गई है. कोई भी इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से या अपने नजदीकी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकता है.
नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर, टीवीएस अपाचे 310 आरआर पर आधारित होगी. BMW Motorrad ने 2013 में टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस भारतीय बाजार में किफायती दाम में आईं. यह दोनों कंपनी की भारत में एंट्री लेवल बाइक हैं. अब यह साझेदारी आगे बढ़ रही है और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को इसे तहत तैयार किया गया है.
कंपनी ने मोटरसाइकिल की कुछ टीज़र तस्वीरें भी जारी की हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि आने वाली पेशकश से क्या उम्मीद की जाए. माना जा रहा है कि इसका डिजाइन टीवीएस अपाचे 310 आरआर के जैसा ही रहेगा लेकिन जी 310 आरआर पूरी तरह से बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर कलर स्कीम में नजर आएगी.
इंजन, फीचर्स और मुकाबला
इसमें 312.2cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है, जो 34 PS मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें स्पोर्ट, ट्रैक, अरबन और रेन मोड दिए जा सकते हैं. बाइक में 6 स्पीड यूनिट ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5 इंच डिस्प्ले, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच, राइड बाय वायर जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे, जो Apache 310 में हैं.
बीएमडब्ल्यू 310 आरआर को अपाचे 310 से ज्यादा कीमत पर पेश किया जा सकता है. बाजार में इसका मुकाबला 2022 KTM RC 390 Kawasaki Ninja 300 और Kawasaki Ninja 300 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा.