140 वर्षों के क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया…

मैनचेस्टर, एएफपी। जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। 140 वर्षों के क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया। पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 34.4 ओवर में महज 205 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी एक समय 114 रनों पर आठ विकेट खो चुकी खी लेकिन बटलर (नाबाद 110) के साहसिक शतक के दम पर इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल किया। बटलर ने आदिल रशीद (20) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े और फिर जेक बॉल (नाबाद 1) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के पार पहुंचाया। बटलर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com