मेष (Aries): आज आप किसी स्थिति से घबराएं नहीं, लेकिन सावधान जरूर रहें। आज आप अधिक संवेदनशील और भावनात्मक रहेंगे। किसी भी बात से आपका मन दुखी हो सकता है।
वृषभ (Taurus): गणेशजी के अनुसार, आज आपकी चिंताएं कम होंगी और उत्साह बढ़ेगा। मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आप अधिक संवेदनशीलता और भावुकता का अनुभव करेंगे।
मिथुन (Gemini): आपका दिन मिश्रित फलदायी रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते है। आज आप थकान, व्यग्रता एवं प्रसन्नता का मिला-जुला अनुभव करेंगे। निर्धारित कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे।
कर्क (Cancer): दिन आनंदित रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। तन और मन दोनों दृष्टि से आप स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। परिजन एवं मित्रों से सुख और आनंद की प्राप्ति होगी।
सिंह (Leo): संवेदनशीलता पर नियंत्रण रखें। आरोग्य के संबंध में आप चिंतित रहेंगे। चिंता के कारण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यर्थ के वाद-विवाद को टालें।
कन्या (Virgo): दिन लाभदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से यश, कीर्ति तथा लाभ प्राप्त होगा। धनप्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है। गृहस्थजीवन में सामंजस्य रहेगा।
तुला (Libra): दिन शुभफलदायी रहेगा। घर तथा कार्यालय में वातावरण अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के अवसर उपस्थित होंगे। सहकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक (Scorpio): शारीरिक थकान, आलस्य और मानसिक चिंता का अनुभव कर सकते हैं। व्यवसाय में बाधा खड़ी हो सकती है। संतान से मतभेद हो सकता है।
धनु (Sagittarius): आज हर काम में सावधानी बरतें। नए कार्यों का प्रारंभ न करें। पानी से संभलिएगा। वाणी एवं वर्तन में संयम रखें। क्रोध पर संयम जरुरी है।
मकर (Capricorn): व्यापार में विस्तार होगा और आय में वृद्धि होगी। दलाली, कमिशन, ब्याज आदि स्त्रोतों से आय बढे़गी। धनलाभ का प्रबल योग है। संतान के विषय में चिंतित रहेंगे।
कुंभ (Aquarius): आज शुभ दिन है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। आज किए गए कार्यों की वजह से आप यशस्वी बनेंगे तथा आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। परिजनों के साथ वक्त अच्छा गुजरेगा।
मीन (Pisces): आज कल्पनाओं में खोए रह सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। पढ़ाई में श्रेष्ट प्रदर्शन करेंगे। प्रणय के लिए अच्छा दिन है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal