भारतीय बाजार में स्पेशल बुलेट उतरने वाली है. असल में यह बुलेट नहीं बल्कि इसके जैसी ही बाइक स्काउट बॉबर है. नवंबर में इसे भारत में लांच करने की तैयारी है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 50000 रुपए देकर बुकिंग कराई जा सकती है. नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 लाख के करीब है. लेदर फिनिश सीट वाली इस बाइक का लुक स्पोर्टी है. यह भारत में दूसरी स्काउट बॉबर बाइक होगी. पहली बाइक का नाम ट्रायम्फ बॉबर था.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पाकिस्तान ने युद्धविराम का किया उल्लंघन, फायरिंग में बीएसएफ जवान शहीद
इस बाइक को इंडियन स्काउंट के स्टैंडर्ड मॉडल पर ही बनाया गया है.दोनों बाइकों में सेम इंजन लगा है। यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. 1,131 cc का वी ट्विन इंजन 100 बीएचपी का पावर और 97.7 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. ऐसे में स्काउट बॉबर की हैंडलिंग और राइड क्वॉलिटी इंडियन स्काउट से अलग और बेहतर होना लाजिमी है.