उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को तीन देशों के दौरे पर रवाना होंगे। ये देश हैं ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू। इस दौरे के पहले भाग में वे रविवार यानि 6 मई को ग्वाटेमाला जाएंगे। इसके बाद वे 8-9 मई को पनामा का दौरा करेंगे और उसके बाद आखिर में 10-11 मई को पेरू के लिए रवाना होंगे।
उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मंत्रीगण भी दौरा करेंगे। इनमें जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री जशवंत सिंह भाभोरे, संसद के चार सदस्य और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरे के माध्यम से रणनीतिक क्षेत्रों जैसे बायोटेक्नोलॉजी, विज्ञान और तकनीक, सैटेलाइट के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाश की जाएगी।
भारत व्यावसायिक और आर्थिक क्षेत्र में भी काफी तेजी से विकास कर रहा है, विशेषकर फार्मास्युटिकल, मेडिकल उपकरण, माइनिंग, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन्हीं क्षेत्रों में वे इन देशों से विशेष सहयोग की संभावनाओं की तलाश करेंगे। जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति इस दौरान इन देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal