हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ पंचकुला की विशेष अदालत में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. उधर, अदालत ने हिंसा मामले के सह अभियुक्त सुरेन्दर धीमान की जमानत याचिका भी खारिज कर दी.
पंचकुला की विशेष अदालत में हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने हनीप्रीत के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. इस आरोप पत्र के तीन पन्नों में गुरमीत राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा के 6 सुरक्षा कर्मियों का जिक्र है.
इस मामले में कुल 67 चश्मदीद शामिल हैं. साथ ही विशेष अदालत ने इस मामले के एक अन्य आरोपी सुरेन्दर धीमान की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी. सुरेन्दर के वकील ने अदालत में इस बात का हवाला दिया कि पुलिस 90 दिनों तक भी धीमान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी.
हालांकि अदालत ने सुरेन्दर धीमान के वकील की इस दलील को खारिज कर दिया और उसे जमानत देने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि पुलिस ने हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121A, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120B के तहत केस बनाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal