शैक्षिक योग्यता – 12 वीं + डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + 1-15 साल का एक्सपीरियंस / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 525 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. प्रोफेसर (Professor)
2. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
3. रीडर (Reader)
4. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
5. ग्रुप – ए (Group – A)
6. ग्रुप – बी (Group – B)
7. ग्रुप – सी (Group – C)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 12-01-2017
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 16-01-2017
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 18-01-2017
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि – 21-01-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 35-55 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.अधिक जानकार के लिए लिंक पर जाएँ-
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 10,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 9,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 12,000-420-18,300 /- रुपये
पोस्ट 4 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 10,000 /- रूपए ग्रेड पे / 37,400-67,000 /- रुपये एवं 8,700 /- रूपए ग्रेड पे / 15,600-39,100 /- रुपये एवं 7,600 /- रूपए ग्रेड पे / 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 6 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे / 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 7 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे