पंजाब: भारत में रहने वाले 16 साल के लड़के की 12 लाख सैलरी, यह सुनकर आप भी चौक गए होंगे लेकिन जब इसके पीछे का राज आप सुनेगे तो हक्का बक्का रह जाएंगे. इस लड़के का नाम हर्षित शर्मा है, हर्षित को इतने बड़े पैकेज में जॉब भारत की किसी कंपनी ने नहीं बल्कि गूगल ने दी है जिसमे नौकरी करने का सपना देश में रहने वाला हर युवा देखता है 
बता दे हर्षित को इंटरनेट जायंट गूगल ने आयकन डिजाइनिंग के लिए सलेक्ट कर लिया है, और अब ये अगस्त में अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. शुरुआत में गूगल इन्हे एक साल कंपनी ट्रेनिंग देगी उस दौरान उनकी सैलरी 4 लाख रुपये प्रति माह रहेगी, उसके बाद हर्षित की सैलरी 12 लाख प्रति माह रुपये हो जाएगी.
पहली बार एक ही दिन में होगी CAT और IIFT की परीक्षा
वही गूगल जैसी बड़ी कंपनी में सिलेक्शन होने पर हर्षित ने मीडिया से कहा कि, मैंने इस जॉब के लिए मई में एप्लाई किया था और ऑनलाइन इंटरव्यू भी हुआ. पिछले 10 साल से ग्राफिक डिजाइनिंग में मेरी दिलचस्पी है. मैंने जिस पोस्टर को डिजाइन किया, उसके आधार पर ही मेरा सेलेक्शन हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal