कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 6552 स्टेनोग्राफर तथा अपर डिवीजनल क्लर्क की भर्ती की जानी है। गजट में जारी रिलीज के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन मार्च/अप्रैल में जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया भी आरम्भ हो जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी सभी आवश्यक जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर अप्लाई कर सकेंगे।

पदों का विवरण:
कुल पद- 6552 पद
जिसमें 6306 रिक्तियां अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए तथा 246 भर्तियां स्टेनोग्राफर के लिए होंगी।
षस्खननिक योग्यता:
स्टेनो पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है तथा आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।
चयन प्रक्रिया:
अपर डिवीजन क्लर्क/ अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों पर चयन लिखित परीक्षा/ वरिष्ठता तथा फिटनेस/ विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जबकि स्टेनोग्राफर पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे जिसका लिंक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://egazette.nic.in/WriteReadData/2021/225527.pdf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal