बॉलीवुड एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने हिंदी सिनेमा की चुनिंदा फिल्मों में काम किया. हालांकि एक एक्ट्रेस के तौर पर वो ज्यादा मशहूर नहीं हुईं. मयूरी कांगो की फिल्मों से ज्यादा उनका एक गाना ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही… मशहूर हुआ था.
फ्लॉप होने की वजह से 24 साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मयूरी कांगो ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी. हालांकि ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहने के बावजूद मयूरी ने अपनी अलग पहचान बनाई. एक्ट्रेस का नाम एक बार फिर चर्चा में है. हालांकि इसकी वजह फिल्म में कमबैक नहीं बल्कि मयूरी कांगो के गूगल इंडिया की पोस्ट है. मयूरी कांगो ने अब गूगल इंडिया में ‘इंडस्ट्री हेड एजेंसी बिजनेस’ का कमान संभाल ली है.
मयूरी ने इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन मयूरी की इंडस्ट्री में एंट्री भी काफी दिलचस्प है. मयूरी को फिल्मों में काम करने का मौका 12वीं क्लास में मिल गया था. मयूरी को ये मौका डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म “नसीम” में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म 1995 में आई थी. इसमें महेश भट्ट को मयूरी का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में मयूरी को एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया. इसके बाद फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ से वह काफी पॉपुलर भी हुईं.
मयूरी ने फिल्म बेताबी, होगी प्यार की जीत, बादल जैसी कई फिल्मों में काम किया. पर एक्ट्रेस के तौर पर बड़ी पहचान नहीं बना पाई. फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद मयूरी ने थोड़ा गम थोड़ी खुशी, नरगिस, डॉलर बाबू, किट्टी पार्टी, जैसे टीवी शोज में भी काम किया था. हालांकि यहां भी उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. बाद में तो मयूरी ने एक्टिंग करियर ही छोड़ दिया.
मयूरी ने इंडस्ट्री से अलविदा लेने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से एमबीए की डिग्री हासिल की. अमेरिका में एमबीए के बाद उन्होंने कुछ साल वहीं नौकरी भी की. लेकिन 2013 में वह दोबारा भारत लौटीं और अब वह यहीं जॉब करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने पर मयूरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे ग्लैमरस लाइफ पसंद नहीं है. अब मैं केवल अपने काम से प्यार करती हूं.” बकौल मयूरी, “मैंने करीब 16 फिल्में कीं, लेकिन इनमें से कई रिलीज ही नहीं हो पाईं.”
मयूरी की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने 2003 में NRI बिजनेसमैन आदित्य ढिल्लन से शादी की. उन्हें एक बच्चा, रेयान भी है. एक्टिंग छोड़ने के बाद मयूरी अपनी फैमिली और कॉरपोरेट लाइफ में व्यस्त हैं. गूगल इंडिया में बतौर हेड ज्वॉइन काम करने से पहले मयूरी कई कॉरपोरेट्स ऑफिस में काम कर चुकी हैं.