एक बढ़िया कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन को खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं और बजट कम है तो निराश होने की जरूरत नहीं है।
ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कम बजट में भी 108MP कैमरा फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में realme C53 को खरीद सकते हैं।
कितनी है फोन की कीमत
realme C53 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी का यह फोन 11,999 रुपये में ऑफर किया जाता है।
हालांकि, अगर आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो प्राइस ऑफर और कूपन ऑफर के बाद फोन को 9499 कूपन प्राइस पर खरीद सकते हैं।
realme C53 की खूबियां
- realme C53 को कंपनी मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है। यह आईफोन के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर है। इस फीचर के साथ यूजर को battery status, data usage, और step stats की जानकारी डिस्प्ले पर नजर आती है।
- रियलमी का यह फोन डायनैमिक रैम के साथ आता है। इस फीचर के साथ फोन 6GB+6GB रैम वाला हो जाता है।
- realme का यह फोन 7.99mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है।
- realme C53 को यूजर दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड में खरीद सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि रियलमी का यह फोन 150% वॉल्यूम के साथ पार्टी और आउटडोर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
realme C53 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर– T612 Processor
डिस्प्ले– 6.74 इंच HD Display, 90hz
रैम और स्टोरेज– 6GB Ram और 128GB स्टोरेज
कैमरा– 108MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट
बैटरी– 5000mAh, 18W क्विक चार्ज