10 से 12 अप्रैल तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी अजमेर-सियालदेह एक्सप्रेस, इन ट्रेनों का बदला जाएगा मार्ग

 दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अगर आप अगले कुछ दिनों में सफर करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ ले, क्योंकि इस रूट पर यात्रियों का सफर थोड़ा कठिन होने वाला है। प्रयागराज मंडल के जूही यार्ड में नान इंटरलाकिंग कार्य से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ का मार्ग बदला जाएगा। इसमें प्रयागराज से गुजरने वाली भी कई ट्रेन शामिल हैं।

10 से 12 अप्रैल तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी अजमेर-सियालदेह एक्सप्रेस

सियालदेह-अजमेर अब 10 से 12 अप्रैल तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी। यह ट्रेन बदले हुए मार्ग छिवकी-मानिकपुर-आगरा कैंट-अछनेरा मार्ग से चलेगी। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट पर ठहराव नहीं होगा।

हावड़ा-कालका मेल 13 अप्रैल को ढाई घंटा रोक कर चलाया जाएगा

प्रयागराज से कानपुर के बीच 13 अप्रैल को हावड़ा-कालका को ढाई घंटा रोक कर चलाया जाएगा। जबकि हावड़ा-बीकानेर और हावड़ा-जोधरपुर को 110-110 मिनट, अलीपुर द्वार-दिल्ली ट्रेन को 170 मिनट रोक कर आगे भेजा जाएगा।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– 01813 कानपुर सेंट्रल -वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रतिदिन 11.04.22 से 13.04.22 तक निरस्त रहेगी।

– 01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई – कानपुर सेंट्रल तक निरस्त रहेगी।

– 12179 लखनऊ ज.-आगरा फोर्ट प्रतिदिन 11.04.22 से 13.04.22 तक निरस्त रहेगी।

– 12180 आगरा फोर्ट – लखनऊ ज. तक निरस्त रहेगी।

– 11124 बरौनी-ग्वालियर प्रतिदिन 14.04.22 तक निरस्त रहेगी।

– 11123 ग्वालियर-बरौनी 13.04.22 तक निरस्त रहेगी।

– 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल सप्‍ताह में दो दिन 10.04.22 एवं 12.04.22 तक निरस्त रहेगी।

– 18204 कानपुर सेंट्रल- दुर्ग 11.04.22 एवं 13.04.22 तक निरस्त रहेगी।

एनसीआर के सीपीआरओ बोले- जूही में इलेक्‍ट्रानिक इंटरलाकिंग हो रही है

एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि जूही यार्ड प्रयागराज मंडल का केंद्र बिंदु है। जूही में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की कमीशनिंग ने पूरे भारतीय रेल को इसे अपनाने का रास्ता दिया था। अब जूही ए और बी केबिनों के पुराने लीवर फ्रेम को इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग हो रही है। इससे जूही-भीमसेन के बीच इंटरमीडिएट ब्लाक स्टेशन (आइबीएस) का प्रावधान और ट्रेन संचालन को सुचारु हो सकेगा, ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। इस कार्य की निगरानी प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कर रहे हैं।

……………….

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com