पोको ने अपने यूजर्स के लिए Poco M6 5G स्मार्टफोन बीते महीने दिसंबर में ही लॉन्च किया है। यह फोन 22 दिसंबर 2023, को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ है।
पोको का यह फोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी से लैस है। अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील को चेक कर सकते हैं।
Poco M6 5G पर मिल रही तगड़ी डील
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से Poco M6 5G को खरीद सकते हैं। Poco M6 5G को कंपनी ने 10,499 रुपये पर लिस्ट किया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट से
- Poco M6 5G को Debit and Credit card के साथ 1000 रुपये की छूट पर पाया जा सकता है।
- Poco M6 5G को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो पुराना फोन देने पर 7900 रुपये तक की अधिकतम बचत की जा सकती है।
- Poco M6 5G को Canara Bank Credit Card से खरीदते हैं तो 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
- Poco M6 5G को Flipkart Axis Bank Card से खरीदते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलता है।
Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर– पोको का यह फोन MediaTek Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्ले– Poco M6 5G फोन 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया है, डिवाइस 90 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
रैम और स्टोरेज– इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
कैमरा– Poco M6 5G फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा है, सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी– Poco M6 5G फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।