अक्सर महिलाएं बैठकर पेशाब करती है और ये ही भारतीय संस्कृति की पहचान भी है। लेकिन कई बार महिलाओं को खड़े होकर की पेशाब करना पड़ता है। इसके लिए हाल ही में एक यंत्र बनाया गया है जिसकी मदद से लड़कियां खड़ी होकर भी पेशाब कर सकेंगी।
लड़कियों के लिए बना यूरिनल यंत्र- आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने ‘sanfe’ नामक एक ऐसा यूरिनल यंत्र बनाया है। इस यंत्र की मदद से महिलाएं, प्रेगनेंट या किसी अन्य ऐसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को फायदा मिलेगा और उन्हें किसी भी तरह के टॉयलेट में बैठकर पेशाब करना नहीं पड़ेगा।
10 रूपये होगी इस यंत्र की कीमत- इस यंत्र की कीमत मात्र 10 रुपए रखी गई है। sanfe का प्रयोग महिलाएं खड़ी होकर यूरिन करने के लिए कर सकती हैं। इस यंत्र के इस्तेमाल से महिलाओं को गंदे टॉयलेट पर नहीं बैठना पड़ेगा और इससे वो यूरीनरी इंफेक्शन से बच सकेंगी।