लोकसभा चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद केंद्र की मोदी सरकार 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 10 अध्यादेशों को कानून बनाने की तैयारी में है. ट्रिपल तलाक, इंडियन मेडिकल काउंसिल (संशोधन), अनियमित जमा योजनाओं के अध्यादेश पर प्रतिबंध, 2019, जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन बिल), आंध्र एंड अदर लॉज (अमेंडमेंट), न्यू दिल्ली आरबिट्रेशन सेंटर, होम्योपैथिक सेंट्रल काउंसिल (संशोधन बिल) और स्पेशल इकोनॉमिक जोन समेत 10 बिल हैं जिन्हें मोदी सरकार पिछली सरकार में संसद से पास नहीं करवा पाई थी.