10 साल में मनमोहन सिंह ने कितनी ली थी? RTI से हुआ खुलासा

अक्‍सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के बाद एक भी दिन छुट्टी न लेने की चर्चा होती है। पीएमओ ने बताया भी था कि मोदी ने अपने कार्यकाल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। मशहूर अर्थशास्‍त्री डॉ मनमोहन सिंह 10 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान उन्‍होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। इस बात का खुलासा खुद प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी के जवाब में दिया है।

10 साल में मनमोहन सिंह ने कितनी ली थी? RTI से हुआ खुलासा

मनोज कुमार यादव ने आरटीआई एप्लिकेशन में सवाल किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में कितने दिन की छुट्टी ली थी, इसकी जानकारी दी जाए। मनोज ने 25 नवंबर 2016 को यह आरटीआई एप्लिकेशन लगाई थी, जिसका जवाब सरकार की ओर से इस साल फरवरी में आया। पीएमओ ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 10 साल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। दरअसल, पीएमओ ने अपने जवाब में कहा है कि छुट्टियों का ब्‍यौरा नहीं रखा जाता। जवाब में यह भी कहा गया है कि ऐसा कहा जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।

पिछले साल एक शख्‍स ने आरटीआई लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवगौड़ा, आईके गुजराल, पीवी नरसिम्हाराव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी द्वारा ली गई छुट्टियों के बारे में जानकारी मांगी थी। तब भी पीएमओ ने यही जवाब दिया था।

मनोज कुमार की आरटीआई पर पीएमओ का जवाब।

मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे, उनका कार्यकाल 22 मई, 2004 से 26 मई, 2014 तक रहा। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद वे दूसरे ऐसे नेता हैं जिन्‍हें लगातार दो बार प्रधानमंत्री चुना गया। बेहद प्रभावशाली अर्थशास्‍त्री की छवि वाले मनमोहन स्‍वभाव से बेहद सौम्‍य हैं। पीवी नरसिंहराव की सरकार में मनमोहन ने भारत के वित्‍तमंत्री का पद संभाला और देश में उदारीकरण का दौर शुरू किया। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को वैश्विक बाजार से जोड़ने का श्रेय भी मनमोहन को जाता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com