यंग अचीवर, रोबॉटिक्स, ड्रोन रेसर, इथिकल हैकर, कोडर, रॉकेट लॉन्चर और यंगेस्ट मोटिवेटर के नाम से मशहूर हो चुके हेमांग वेल्लोर को देखने और सुनने के लिए रविवार को नैशनल यूथ फेस्टिवल में युवा जोश में दिखे। ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में चल रहे इस फेस्टिवल में 10 साल के हेमांग को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बुलाया गया है। आठवीं में पढ़ रहे हेमांग ने अपनी कंपनी बनाई है, जिसके वह खुद सीईओ हैं।
हाल में उन्होंने हाई ऐल्टिट्यूट और लो ऐल्टिट्यूट के रॉकेट लॉन्च किए। हेमांग ने यंग सीईओ नाम से अपनी एक कंपनी भी बनाई है। कंपनी इथिकल हैकिंग, रोबॉटिक, जीवन जीने के तरीके बताने के लिए वर्कशॉप करती है। इस कंपनी के सीईओ खुद हेमांग हैं। छोटी उम्र में बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कारण देश-विदेश के कई आयोजनों में उन्हें मुख्य अतिथि और स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। उनकी इच्छा मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जैसा बनने की है।
छोटी-सी उम्र में इतने कमाल कर चुके हेमांग के लिए उनकी मां ने खुद को बेटे पर ही समर्पित कर दिया है। बेटे के शौक को उसकी ताकत बनाने के लिए मां पिछले 3-4 सालों में 5 कोर्स कर चुकी हैं। हेमांग की मां उमा रानी ने बताया कि एमए, पीएचडी करने के बाद उन्होंने नहीं सोचा था कि बेटे के लिए फिर से पढ़ाई करनी होगी। बेटे की रुचि को देखकर उन्होंने साइबर सिक्यॉरिटी, सोशल मैनेजमेंट, फरेंसिक साइंस से जुड़े कोर्स किए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal