नेपाल के एक पूर्व पुलिसकर्मी की पत्नी ने पहाड़गंज थाने में जालंधर निवासी युवक हरप्रीत के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। डेढ़ साल पहले फेसबुक के जरिये दोनों की दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। महिला अक्सर नेपाल, मुंबई व ओमान से दिल्ली आकर हरप्रीत से मिलती जुलती रही। दोनों पति-पत्नी के रूप में कई दिन तक होटल में ठहरे। इस दौरान आरोपित ने महिला से लाखों रुपये व उपहार के रूप में लैपटॉप, मोबाइल व वीडियो कैमरा ऐंठा। बाद में महिला से दूरी बना लेने पर उन्होंने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर थाने में हरप्रीत के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस अब आरोपित की तलाश कर रही है।

मध्य जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। उनके पति नेपाल पुलिस में नौकरी करते थे। पति से उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ साल पहले वे नेपाल पुलिस की नौकरी छोड़ विदेश चले गए। महिला कई साल से मुंबई में नौकरी करती थी। डेढ़ साल पहले फेसबुक के जरिये महिला की जान पहचान जालंधर निवासी हरप्रीत से हुई।
दोनों में जल्द दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ महीने तक फेसबुक पर बातचीत होने के बाद महिला उससे मिलने दिल्ली आ गई। पहाड़गंज के एक होटल में दोनों पांच दिन तक पति-पत्नी बनकर रहे। उसके बाद महिला वापस मुंबई लौट गई। दोनों की मुलाकात जारी रही। महिला अगस्त में ओमान चली गई और अप्रैल में वापस दिल्ली आ गई।
महिला का आरोप है कि डेढ़ साल के दौरान हरप्रीत ने उनसे एक लाख रुपये ऐंठ लिए। अपना मोबाइल पुराना होने की बात कहकर मोबाइल भी खरीदवाया। चांदी का ब्रेसलेट, छोटा वीडियो कैमरा व लैपटॉप आदि खरीदवाया। उसके बाद उसने दोस्ती तोड़ ली। उन्होंने आरोप लगाया है कि हरप्रीत ने उनसे पैसा ऐंठने की नीयत से प्यार करने का ढोंग किया और उनके साथ विश्वासघात किया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
