हैदराबाद एनकाउंटर भगवान ने इंसाफ किया कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी

हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में ढेर होने की घटना को तेलंगाना सरकार के कानून मंत्री ने भगवान का न्याय बताया है। कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि भगवान ने इस मामले में इंसाफ किया है, जो हुआ ठीक हुआ।

उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए ले जाया गया था, लेकिन इन्होंने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में सभी मारे गए।

वहीं, शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने भी कहा कि आरोपियों ने पुलिस का हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस की क्रॉस फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए।
शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा, ‘साइबराबाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को लाई थी ताकि घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीने और उनपर फायरिंग करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने उन्हें गोली मारी जिसमें आरोपियों की मौत हो गई।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com