बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ का नया गाना ‘बदनामियां’ रिलीज कर दिया गया है. इसे लिखा है रश्मि विराग ने और गाया है अरमान मलिक ने. गाने में संगीत अभिजीत भगानी ने दिया है. गाने को उर्वशी और करण वाही पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की कैमिस्ट्री लाजवाब है.
9 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
इस फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं जबकि करण एक फोटोग्राफर की भूमिका में हैं. यह दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते हैं लेकिन बीच में आ जाता है विवान. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच शुरू हो जाती है तकरार.
फिल्म में गुलशन ग्रोवर, करण वाही और विवान के पिता के रोल में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में उनका एक डॉयलॉग है जो फिल्म की कहानी बयां करता हैं जिसमें वो कहते हैं ‘मेरा एक बेटा जिस लड़की से शादी करना चाहता है मेरे दूसरे बेटे ने उस लड़की के साथ पहले ही सुहागरात मना चुका है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal