साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे स्थान पर आने वाली हिमाचल के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने टेंडम उड़ान भरकर धौलाधार की पहाड़ियों को निहारा। इस दौरान उन्होंने उड़ान का भरपूर आनंद लिया।
बीड़ की टेंडरिल्स एडवेंचर कंपनी के पायलट सचिन ठाकुर के साथ विद्या बालन ने उड़ान भरी। उड़ान के दौरान शुरुआत में विद्या थोड़ी घबराईं लेकिन बाद में उन्होंने बड़ी सहजता से उड़ान का आनंद लिया।
हिमाचल घूमने आईं विद्या बालन ने उड़ान के बाद कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत खूबसूरत है और बीड़ बिलिंग घाटी की सुंदरता की वह कायल हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से बीड़ घाटी में आकर उड़ान का आनंद लेना चाहेंगी। पायलट सचिन ठाकुर ने बताया कि बहुत से पर्यटकों को उड़ान भरवा चुके हैं लेकिन विद्या बालन के साथ उड़ान भरने का एक अलग ही अनुभव रहा।
सचिन ने बताया कि विद्या बालन ने उड़ान के दौरान दोनों बाजुओं को ऊपर करके अपनी खुशी जाहिर की। कंपनी के निदेशक राज अग्रवाल ने बताया कि सचिन ठाकुर उनकी कंपनी के सबसे बेहतर पायलट हैं।
बता दें इससे पहले विद्या बीते दिनों पति सिद्धार्थ राय कपूर और बच्चों के साथ मनाली मनाली पहुंची थीं। विद्या बालन करीब एक सप्ताह तक यहां रुकीं। इस दौरान उन्होंने सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग का दीदार किया।