बिग बॉस-11 अब तक का सबसे चर्चित सीजन रहा है. पिछले कई दिनों से टीवी के हिट शो ‘ये हैं मोहब्ब्तें’ के रमन भल्ला यानि करण पटेल बिग बॉस पर लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं. टीवी की लाडली बहू हिना खान को छाड़ लगाने के बाद अब उनके निशाने पर प्रियांक शर्मा आ गए हैं.
इन दिनों प्रियांक शर्मा घर में विकास गुप्ता के साथ अपनी लड़ाईयों की वजह से छाए हुए हैं. कभी दोस्त रहे ये दोनों शो में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. घर में अक्सर ये लड़ते दिखते हैं. इन दोनों घरवालों की इस नोकझोंक पर अब करन पटेल ने ट्वीट किया है.
दरअसल, सबसे पहले विंदू दारा सिंह ने ट्वीट किया था कि विकास के मन में प्रियांक के लिए अच्छे इंटेशन थे. लेकिन अब उन्हें प्रियांक को सुधारने में अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए. कई बार सलमान की डांट खाने के बाद भी प्रियांक अपनी बेवकूफी को साबित करता रहा है.
विंदू के इसी ट्वीट को रिट्वीट कर करण ने चुटकी लेते हुए लिखा, विंदू पाजी शायद इसी को कहते हैं ‘सर मुंडवाते ही ओले पड़ गए’.
इससे पहले करण पटेल ने हिना खान की जमकर क्लास लगाई थी. इकलौते करण ही इस ट्रोलिंग में शामिल नहीं थे. काम्या पंजाबी, गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, एली गोनी और विंदू दारा सिंह ने भी हिना खान को खूब लताड़ा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal