बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर देखा और तारीफ करते हुए कहा है कि यह फिल्म ऐसी पीढ़ी की कहानी है, जो अलग तरीके से सोचती है।
ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘अलग तरह का काम करने वाली इस पीढ़ी के रचनात्मक एजेंडे का एक लिंक, अलग तरह का काम, अलग तरह की उपलब्धि। एक ऐसी पीढ़ी से, जो अलग सोचती है! मेरी शुभकामनाएं।’ अमिताभ बच्चन के तारीफ करने पर जब रानी मुखर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जानकार खुशी हुई। बता दें कि अमिताभ और रानी ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘वीर जारा’, ‘ब्लैक’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal